कोरोना का कहर, पर डरिए नहीं
हमारे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोग अलग-अलग राज्यों के हैं। भारत में 17 विदेशी मरीजों समेत कुल 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। पर मेरा निवेदन है कि थोड़ा सा आप सावधानी बरतें। आपको बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है।
कोरोना ने अब तक 12 राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है। केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद में महाराष्ट्र में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यूपी में भी 10 कोरोना के मामले आए हैं। दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस का कहर बढ़ तो रहा है पर आप बिलकुल डरिए मत। हमारी सरकार इससे लड़ने में सक्षम है।
अभिजीत राणे लिखते हैं
• Abhijeet Rane