श्री अभिजीत राणे जी की मुख्य उपस्थिती में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन की लोखंडवाला अलिका नगर रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी द्वारा आयोजित श्री सत्यनारायण महापूजा व सुंदरकाण्ड बडे ही धूम-धाम से संपन्न


धडक ऑटो रिक्शा -टॅक्सी चालक-मालक युनियन 
के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी की मुख्य उपस्थिती में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन की लोखंडवाला अलिका नगर रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी द्वारा आयोजित श्री सत्यनारायण महापूजा व सुंदरकाण्ड बडे ही धूम-धाम से संपन्न 

विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के माध्यम से ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक की समस्याओं को सुलझाने का कार्य बडे ही सकारात्मक एवं सुचारु रुप से करते हैं । 

गुरुवार दि. 30 जनवरी, 2020 को धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन की लोखंडवाला अलिका नगर रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी द्वारा श्री सत्यनारायण महापूजा व सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया, इस शुभ अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने मुख्य अतिथी के 
रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई एवं श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना की एवं सभी के हित एवं मंगल के लिए प्रार्थन की । 

इस अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई अध्यक्ष श्री विजयशंकर मिश्रा, धडक माथाडी जनरल कामगार युनियन के महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री विनय डोळस, धडक कामगार युनियन महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री नितिन घोसाळकर, व पालघर जिल्हा संपर्क प्रमुख श्री आत्माराम गावकडकर एवं धडक कामगार युनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

कार्यक्रम का आयोजन धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष श्री रामभजन यादव, धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन की लोखंडवाला अलिका नगर रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी के कार्याध्यक्ष श्री संजीव यादव, अध्यक्ष श्री राजेश यादव, सचिव श्री संतोष यादव एवं अन्य सभी सदस्यों के सहकार्य से किया गया ।