द बार स्टॉक एक्सचेंज के पार्थो भट्टाचार्य की फरियाद पर धड़क कामगार यूनियन करेगी कार्यवाही
विशेष संवाददाता मुंबई, १३ फरवरी। कामगार किसी भी क्षेत्र का हो उसके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य की अग्रणी कामगार यूनियन धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे ने यह आश्वासन द बार स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारी पार्थो भट्टाचार्य की फरियाद पर दिया है। बता दें द बार स्टॉक एक्सचेंज के मालिक अमित सिंह ने अपने कर्मचारी पार्थो भट्टाचार्य को बाकी पगार मांगने पर गत दिनों खूब मारा पीटा था। तब पार्थो ने धड़क कामगार यूनियन को प्रार्थना पत्र दिया। द बार स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारी पार्थो भट्टाचार्य की लिखित फरियाद के अनुसार १० फरवरी सोमवार की रात १ बजे द बार स्टॉक एक्सचेंज के मालिक अमित सिंह अपने बाउंसरों के साथ होटल पहुंचे। आते ही उन्होंने अपने कर्मचारी पार्थो भट्टाचार्य को तलब किया और पूछा तेरी कितनी पगार बाकी है। पार्थो ने बताया ३ महीने की तो वे आपे से बाहर हो गए। बोले तू यहां काफी झोल भी तो करता है। फिर काहे की पगार। चुपचाप काम करते रहे। फिर उन्होंने पार्थो का कॉलर पकड़ कर उसे मारना चालू किया। उसका गला दबाने लगे। पार्थों ने कहा साहब गरीब हूँ। मर जाऊंगा। तो द बार स्टॉक एक्सचेंज के मालिक अमित सिंह ने कहा, तू मर जा। मैं छोडूंगा नहींयह कहकर पार्थो का मोबाइल छीनकर उसे साढ़े तीन बजे तक लगातार मारते रहेधड़क कामगार यूनियन को दिए गएप्रार्थना पत्र में पार्थो भट्टाचार्य ने लिखा है कि जब अमित सिंह मारते थक जाते थे तो उनके कहने पर परवेज और विनोद दास मुझे मारने लगते थे। वो पीटते वक्त यह भी कहते थे कि ले और कितना वेतन चाहिए तुझे। पार्थो के अनुसार उसने अमित सिंह की तानाशाही से त्रस्त होकर कई बार रिजाइन लेटर भी दिया। पर हर बार उसे फाड़ कर फेंक दिया गया। मेरे द्वारा ३ माह का बाकी वेतन और सर्विस चार्ज मांगने पर अमित सिंह ने कहा कि मैं पुलिस, एमएलए, बीएमसी, एक्साइज सभी को पैसे खिलाता हूँ।
मेरा कोई कछ नहीं बिगाड सकता। इसके बाद पार्थो ही ने धड़क कामगार यूनियन को प्रार्थना पत्र दिया।इसके बाद राज्य की अग्रणी कामगार यूनियन धड़क कामगार . यूनियन के संस्थापक महासचिव अभीजित राणे ने पार्थो भट्टाचार्य को आश्वासन दिया कि वे उसे न्याय दिलाकर ही रहेंगे। ...