धैर्यपूर्वक व शिष्टता भाव से पत्रकारिता लगातार जारी रखे
-अभिजीत राणे
मुंबई। दहिसर पश्चिम के आय सी.कालोनी न्यु लिँक रोड से सटे मुंबई की दूसरी सबसे बडीr झोपडपट्टी गणपत पाटिल नगर में बीते शुक्रवार २७ दिसंबर को सुप्रीम टीम समाचार पत्र एवं झोपडपट्टी सुधार सेवा संघ (रजि.) द्वारा आयोजित कार्यक्रम `एक शाम वीर जवानों के नाम' व `नई सरकार मे क्या है झोपड़ावासियों का हाल?' के अवसर पर एक तरफ जहां पत्रकारिता जगत की जानी मानी हस्ती व सुविख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे अपने अन्य सहयोगी पत्रकारों रितेश तिवारी , विनोद श्रीवास्तव ,अमित सारस्वत(सुप्रीम टीम समाचार पत्र) ,नवीन पान्डेय (द ग्रेटर मुम्बई),व शिवशंकर तिवारी (मामाजी)के साथ उपस्थित रहकर सम्बंधित पत्रकारों का हौसला अफजाई की व कार्यक्रम को अनिवार्यत: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया तो दूसरी ओर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व विधायक व म्हाडा सभापति डॉक्टर विनोद घोषालकर व आगन्तुक अतिथि मनीष दूबे ,एडवोकेट बिमलेश झा व धीरज शुक्ला ने एक स्वर से पच्चीस साल पुरानी झोपडपट्टी गणपत पाटिल नगर में मूलभूत सुविधाओं के बहाली की वकालत करते देखे गए।
बताते चलें कि अपने सम्बोधन में सुविख्यात कामगार नेता व समूह सम्पादक अभिजीत राणे ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों व सम्पादकों से धैर्यपूर्वक व शिष्ठता भाव से पत्रकारिता लगातार जारी रखने की सीख दी तो दूसरी तरफ अखबारों के समयबद्ध प्रकाशन से सम्बंधित समस्याओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
सुप्रीम टीम समाचार पत्र एवं झोपडपट्टी सुधार सेवा संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए पूर्व विधायक एवं म्हाडा सभापति डाक्टर विनोद घोषालकर ने इस पच्चीस साल पुरानी झोपड़पट्टी गणपत पाटिल मे बर्षो बाद शुरू हुए नल कनेक्शन को अन्तिम परिसर तक पहुँचाने का सँकल्प व्यक्त किया और बहुत जल्द गणपत पाटिल नगर में बिजली व रास्ते से सम्बंधित कार्यों से यहां के रहिवासियोें को लाभान्वित करने का वायदा किया जिस क्रम में नगरसेविका तेजस्वी अभिषेक घोषालकर द्वारा सह्याद्रि आवास में मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात कर मूलभूत सुविधाओं की बहाली की मांग की कोशिश के बारे में भी कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को बताया। राकांपा हिन्दी भाषी विभाग के मुंबर्ई प्रमुख मनीष दूबे व काँग्रेस पार्टी से मुंबई सेव्रेâटरी (लीगल सेल) एडवोकेट बिमलेश झा ने भी वर्तमान सरकार के मुख्य घटक शिवसेना पार्टी से विनोद घोषालकर के सुर में सुर मिलाते हुए जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं की बहाली की प्रतिबद्धता को दोहराया ,जिसका जोरदार स्वागत कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार तालियों से की।
एक शाम वीर जवानों के नाम व नई सरकार मे क्या है झोपड़ावासियों का हाल?विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ एम.एच.बी.कालोनी पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिँह पाटिल ,डाक्टर विनोद घोषालकर ,वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर तिवारी (मामाजी)व नवीन पान्डेय ने भारत माता के शहीद वीर पुत्रों रामप्रसाद बिस्मिल ,अशफाकउल्ला खाँ, व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के छाया चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की ,जिसके बाद लालजी यादव व प्रिया यादव की टीम द्वारा लोकप्रिय बिरहा का कार्यक्रम व मुकेश माइकल के नेतृत्व में नृत्य कार्यक्रम की शानदार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर बोलते हुए सुप्रीम टीम समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक विनोद श्रीवास्तव व मुख्य सम्पादक रितेश तिवारी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिसम्बर माह में गुलाम भारत को गुलामी की जँजीरो से मुक्त कराने के लिए मां भारती के तीन बेटों को फांसी के फन्दे पर लटकाया गया जिस अविस्मरणीय सहादत को भूलकर करोड़ोेंं भारतवासी नव वर्ष की पूर्व सँध्या और नव वर्ष के प्रथम प्रभात की मौजमस्ती मनाने में जाया करते हैं जिसके लिए हमारे देश के सत्ताधारी, नेता ,कथित कर्णधार ,शिक्षाविद व टीवी चैनल जिम्मेदार हैं। जरूरत है इस दिसम्बर माह में फांसी के फन्दे पर लटकाए गए वीर जवानों की शहादत को आज के नौजवानों की जिन्दगी का हिस्सा बनाने के लिए सरकार स्तर के साथ साथ धर्म गुरुओं द्वारा व स्वयं सेवी संस्थाओें द्वारा पूरे देश में किया जाए।